Crime NewsJharkhand NewsSlider

झुमरा-पारसनाथ क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी विवेक सहित 15 से 20 हार्डकोर अभी भी चुनौती

रांची. बोकारो के झुमरा से लेकर गिरिडीह के पारसनाथ तक अभी भी एक करोड़ का इनामी माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के अलावा 15 से 20 की संख्या में हार्डकोर नक्सली अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रयाग मांझी उर्फ विवेक पहले पारसनाथ क्षेत्र को अपना अड्डा बनाये हुए था. लेकिन अभी वह लुगू झुमरा क्षेत्र में है. सैक सदस्य 25 लाख का इनामी प्रवेश उर्फ अनुज, 25 लाख का इनामी बिरसेन उर्फ रघुनाथ हेम्ब्रम सहित 10 से 12 नक्सली हैं.

इसी तरह 15 लाख रुपये के इनामी रणविजय महतो के पकड़े जाने और उसकी पत्नी शांति महतो व सहयोगी मनोज के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पारसनाथ क्षेत्र में अभी जोनल मांडर 10 लाख का इनामी साहेबराम मांझी व रीजनल कमेटी सदस्य 15 लाख का इनामी अरविंद यादव सहित चार से छह लोग हैं. उल्लेखनीय है कि सारंडा व बूढ़ा पहाड़ की तरह पुलिस का जोरदार अभियान झुमरा से लेकर पारसनाथ तक अभी तक देखने को नहीं मिला है. हालांकि झुमरा-पारसनाथ क्षेत्र में पुलिस सूचना के आधार पर छोटे स्तर पर अभियान समय-समय पर चलाती रहती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now