Chakradharpur. चक्रधरपुर रेल मंडल परिचालन विभाग में सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के लिये योग्य 16 सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजरों को विभागीय पदोन्नति मिली. इस संबंध में सहायक कार्मिक अधिकारी मो. इबरार ने वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्यव) को सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर में विभागीय पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी की है. सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर की योग्य सूची में उत्तम बहादुर थापा सीएच, जगंधा राव, मनोज कुमार, साजन लाकड़ा, संजीव कुमार मोहांता, राम अराज यादव, निरंजन होरो, अनिल कुमार सरोज, अनिल कुमार, विनय कुमार प्रसाद, रोहित कुमार सिंह, नामजन जोजो, जगन्नाथ तांती, कृष्णामुरारी बिश्वास, अलोक कुमार रजक व राम लाल पान शामिल हैं.
Related tags :