सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम ने एडवोकेट्स डे क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाईनल में बनाई जगह
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम ने जमशेदपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कॉऑपरेटिव कॉलेज मैदान में एडवोकेट्स डे क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाईनल में अपनी जगह बना ली है, जो रविवार, दिनांक 18 दिसंबर, 2022 को खेला जायेगा।
इस पूरे टूर्नामेंट में कुल नो टीम भाग ले रही हैं। मैच की पूरी व्यवस्था तथा टीम के सदस्यों के खाने-पीने की व्यवस्था बार एसोसिएषन ने काफी अच्छे ढंग से की । यह जानकारी चैम्बर के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों का चयन चैम्बर प्रीमियर लीग में खेले गये प्रदर्षन के आधार पर पदाधिकारियों द्वारा किया गया है।
खिलाड़ियों में प्रीतम जैन, मनीष जैन, भूपेन्द्र यादव, राहुल शर्मा, निषांत संघी, लाला भदानी, नवदीप सिंह, अंकुर मोदी, रमेश अग्रवाल, मनोज गोयल, गौरव अग्रवाल, मनीश सरावगी, पंकज संघी, प्रवीण अग्रवाल एवं विकास शर्मा का चयन किया गया है।
शनिवार, दिनांक 17 दिसंबर, 2022 को खेले गये पहले मैच में सिंहभूम चैम्बर ने एडवोकेट्स टीम की रमन ओझा इलेवन टीम से खेलते हुये 8 ओवर में 188 रन बनाये और 134 रनों से यह मैच जीता, इसमें सबसे ज्यादा रन भूपेन्द्र यादव ने 102 रन बनाये।
दूसरा मैच सिंहभूम चैम्बर की टीम ने एड्वोकेट्स की दूसरी टीम राजेश रंजन इलेवन से खेला जिसमें चैम्बर ने कुल 117 रन बनाये और यह मैच 81 रनों से जीता। इसमें भी सबसे ज्यादा भूपेन्द्र यादव ने 88 रनों का योगदान दिया।
आज चैम्बर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिये चैम्बर उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल मेंटर की भूमिका में दिनभर ग्रांउड में ही डटे रहे। मानद महासचिव मानव केडिया, सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी एवं कार्यसमिति सदस्य अनंत मोहनका ने टीम की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उपाध्यक्ष नितेष धूत, सीए विवेक चौधरी, विश्वनाथ शर्मा, अनिल रिंगसिया, उमेश खीरवाल, खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते रहे।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, नितेष धूत, महेश सोंथालिया, दिलीप गोलेच्छा, सचिव भरत मकानी, अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने चैम्बर के सभी सदस्यों से अपील की है रविवार, दिनांक 18 दिसंबर, 2022 को होने वाले सेमिफाईनल एवं फाईनल मैच के दौरान मैदान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये उपस्थित रहें।