Jamshedpur:पूर्वी सिंहभूम में बढ़ते सड़क दुर्घटना को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चला कर आम लोगों को तो यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है पर खास समझे जाने वाले पूंजीपत्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास नहीं किया जाता है.जिससे फुटपाथ एवं पार्किंग एरिया का व्यवसायिक्करण होने पर लोग मजबूरी वश पैदल चलने वाले स्थल फुटपाथ, पर चलने के बजाय मुख्य सड़क पर चलने को बाध्य होते हैं. वहीं दूसरी ओर पार्किंग एरिया का व्यवसायिक प्रयोग होने के कारण वाहन चालक मुख्य सड़क पर ही वाहन पार्क करने के लिए मजबूर होते हैं .
पुलिस प्रशासन की अनदेखी के वजह से ही अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं जमशेदपुर में हो रही है. यातायात पुलिस सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट एवम चार पहिया वाहन चालकों का कागजात एवम सीट बेल्ट जांच कर अपनी ड्यूटी समाप्त समझते हैं. पुलिस की लापरवाही के कारण पार्किंग संबेदक पार्किंग एरिया के बजाय पार्किंग स्थल से बाहर तथा नो पार्किंग एरिया से भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूली करते देखे जाते हैं.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता के अलावा अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं पर पूंजीपतियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होने से लोगों को ऐसे अभियान का कोई लाभ नहीं मिल पाता है.
लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन सिर्फ जागरूकता अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना पर लगाम नहीं लगा सकती है, जिला प्रशासन को मुख्य सड़क पर अवैध ढंग से भारी वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों तथा पार्किंग एरिया परिवहन के बजाय दुकान लगाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए .