घाटशिला. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय वनपट्टा को लेकर अभिलेख की समीक्षा की गयी. एसडीओ सच्चिदानंद महतो की अध्यक्षता में समीक्षा की गई. इस दौरान डीसीएलआर ने विभिन्न अंचलों तथा वन विभाग से प्राप्त अभिलेख की जांच की. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को वापस वन विभाग एवं अंचल कार्यालय को अनुमंडल कार्यालय से किया गया. अगली बैठक 30 जुलाई को होगी. इसमें अनुमंडल कार्यालय के सभागार में वनपट्टा के लिए अभिलेखों की जांच की जाएगी. बैठक में घाटशिला अंचल अधिकारी निशांत अंबर, रेंजर विमद कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे
डीसीएलआर ने दिया निर्देश
डीसीएलआर ने वन विभाग एवं अंचल के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वनपट्टा के लिए दावा करने वाले लाभार्थी के लिए ग्राम सभा, ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कम से कम दो तिहाई ग्रामीण की उपस्थिति होनी चाहिए. कम से कम एक तिहाई महिला की उपस्थिति अनिवार्य है. साथ ही नजरी नक्शा एवं वन विभाग द्वारा लाभार्थी पर अतिक्रमण का मामला दर्ज किया हुआ होना चाहिए.