FeaturedNational NewsPoliticsSlider

West Bengal ‘Potato’ : हड़ताल के बीच ममता बनर्जी का निर्देश, आलू दूसरे राज्यों में भेजने से रोकें

Kolkata.आलू की कीमतों में हाल में आये उछाल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अधिकारियों को आलू की कीमतों के नियंत्रण में आने तक इसका निर्यात रोकने का निर्देश दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

‘प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन’ ने आलू के अंतरराज्यीय व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था जिसके कुछ दिनों बाद बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्देश जारी किया.

अधिकारी ने कहा, ‘आज की मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जब तक आलू की कीमतें कम नहीं हो जातीं, इसे दूसरे राज्यों में निर्यात नहीं किया जाना चाहिए. आलू की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’

अधिकारी ने कहा कि इस बीच, कैबिनेट ने तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति के गठन को भी मंजूरी दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now