Jamshedpur. इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि 30 दिसंबर से अगले दो माह तक बढ़ा दी है. इससे भुवनेश्वर से धनबाद तक और विशाखापट्नम से शालीमार तक सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
इन ट्रेनों की बढ़ी परिचालन अवधि
- 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (प्रतिदिन) – 31 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक
- 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (प्रतिदिन) -1 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक
- 08508 विशाखापट्नम-शालीमार स्पेशल (मंगलवार) – 10 दिसंबर 2024 से 04 मार्च 2025 तक
- 08507 शालीमार-विशाखापट्नम स्पेशल (बुधवार)- 11 दिसंबर से 5 मार्च तक
Related tags :