Chakardharpur.चक्रधरपुर रेल मंडल में चलाये जा रहे विकास संबंधी कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट करने का फैसला किया है. रेलवे ने समय रहते यात्रियों को जानकारी दी है, ताकि वे अपनी तय यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर, टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर, टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस. टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 11 दिसंबर को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 11-12 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू को 11 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 16 व 26 दिसंबर को भी रद्द कर दिया गया है. हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू को 16 और 19 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.
आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू नौ और 12 दिसंबर को पुरुलिया तक ही चलेगी. टाटा-धनबाद-टाटा को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन नौ, 11, 12 को आद्रा तक ही परिवहन करेगी. ट्रेन आद्रा-टाटा के बीच नहीं चलेगी. रांची हावड़ा इंटरसिटी के 12 दिसंबर के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन कोटशिला, राजाबेड़ा, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर के रास्ते हावड़ा जायेगी. एलटीटी-शालीमार (18029) जो रविवार की रात 10 बजे चलने वाली थी, उसे रि शेड्यूल करते हुए नौ दिसंबर को सुबह चार बजे चलाने का फैसला किया गया.