FeaturedJamshedpur NewsSlider

TMH : टीएमएच के डॉक्टरों का कार्य दिवस तय, अब साढ़े पांच दिन ही करेंगे काम, हर शनिवार सेकेंड हाफ में रहेगी छुट्टी, तीन माह के बाद फिर होगा रिव्यू

Jamshedpur. टाटा मुख्य अस्पताल (TMH ) के चिकित्सकों के लिए अब सप्ताह में साढ़े पांच दिन का कार्य दिवस तय किया गया है. यह नियम एक दिसंबर से ही लागू किया गया है. इसके लिए टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. शनिवार के सेकेंड हाफ को छुट्टी रहेगी. शनिवार को सेकेंड हाफ को छुट्टी के बाद रविवार को सामान्यत: साप्ताहिक छुट्टी होगी, इस तरह कर्मचारियों को सप्ताह में डेढ़ दिन की छुट्टी मिल जायेगी. इसके तहत टीएमएच के स्पेशलिस्ट, सुपर स्पेशलिस्ट से लेकर ऑफिसियल स्टाफ को शनिवार की दूसरी पाली में छुट्टी दी जायेगी.

बताया गया है कि तीन माह के बाद इसका फिर से रिव्यू किया जायेगा. कर्मचारियों और चिकित्सकों को राहत देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. एचआरएम, फाइनांस, टीक्यूएम, आइटीएस, मेडिकल ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेशन फंक्शन समेत तमाम विभाग के पदाधिकारी, टीएमएच नोवामुंडी, वेस्ट बोकारो, जामोडोबा, जोड़ा के कर्मचारी इससे लाभांवित होंगे. अगर कोई अधिकारी या चिकित्सक दूसरी पाली में काम करता है, तो उनको कोई अतिरिक्त लाभ या कोई वैकल्पिक छुट्टी नहीं दी जायेगी. इस सेवा के बाद टीएमएच की व्यवस्था में भी बदलाव किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now