FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: जुगसलाई में सड़क किनारे तक दुकानदारों ने रखा था सामान, नप की टीम ने अतिक्रमण हटवाया, ट्रेड लाइसेंस लेकर ही दुकानदारी करने की दी हिदायत

Jamshedpur. जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत दुकानों के सामान को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत सामने आने के बाद शुक्रवार को कार्रवाई की गयी. ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा स्टेशन रोड से चौक बाजार, कुम्हार पाड़ा, पुरानी बस्ती रोड, श्रुति चौक, गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया. इस क्रम में दुकानों के सामानों को सड़क पर रखने वाले दुकानदारों हिदायत दी गयी.

उनके सामानों को सड़क व नाली पर से हटवाया गया. उन्हें ऐसा दोबारा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गयी. अभियान के क्रम में नगर परिषद क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करने वालों व्यापारियों या दुकानदारों को नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस लेने के पश्चात ही व्यापार करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद क्षेत्र में निवास करने वाले सभी आम नागरिक जो अब तक अपने भवन का सेल्फ एसेसमेंट नहीं कराये हैं, वे जल्द से जल्द नगर परिषद के कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में आकर अपना भवन का असेसमेंट कराते हुए होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया.

वैसे होल्डिंग टैक्स बकायेदार, जो अब तक अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किये हैं, वे नगर परिषद कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में आकर या संबंधित टैक्स कलेक्टर के माध्यम से समय पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया.

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग या बिक्री करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी कि वे नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल प्लास्टिक का आयात, बिक्री या भंडारण आदि ना करें. उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करने की स्थिति में नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now