Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

West Singhbhum: सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना के तुम्बाहाका से बरामद किए दो आइइडी बम, किया नष्ट

Chaibasa. जिला पुलिस एवं सीआरएफ बटालियन द्वारा 10 अक्तूबर से नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के क्रम में शुक्रवार को टोंटो थाना के तुम्बाहाका के आसपास पांच केजी का एक आइइडी बम बरामद किया गया. बम निरोधक दस्ता ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से आइइडी को नष्ट कर दिया. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भी 10 दिसंबर को किरीबुरु थाना क्षेत्र के छोटानागरा सीमावर्ती थोलकोबाद व रतामाटी के बीच जंगली एवं पहाडी क्षेत्र में लगाए गये दो केजी का आइइडी बरामद किया गया था, जिसे नष्ट कर दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Notifications Powered By Aplu