FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tata Steel Tour Golf Championship: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया गोलमुरी गोल्फ कोर्स में टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप का उद्घाटन, बोले-जमशेदपुर में गोल्फ का क्रेज है

Jamshedpur. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में मंगलवार से टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सह पीजीटीआइ के प्रेसिडेंट कपिल देव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. मौके पर टाटा स्टील रॉ मटीरियल के वीपी सह जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रमन, पीजीटीआइ के सीइओ उत्तम सिंह मंडी व अन्य मौजूद रहे.

कपिल देव ने कहा कि जमशेदपुर में गोल्फ के प्रति इतना क्रेज देखकर अच्छा लगा. ऐसा क्रेज देश में केवल क्रिकेट में देखने को मिलता है. 1983 विश्व कप क्रिकेट की विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कहा उन्होंने कहा कि वे पहली बार 1983 में जमशेदपुर आये थे. वे भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने आये थे.

चैंपियनशिप के मुख्य मुकाबले 19 दिसंबर से शुरू होंगे

पहले दिन प्रो-एम इवेंट हुआ. इसमें पेशेवर और गैर-पेशेवर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें दिल्ली के पेशेवर गोल्फर सौरव भट्टाचार्य की टीम चैंपियन बनी. उनकी टीम में शांतनु वर्मा, तमन्ना जीत सिंह, मोनिका लुकटुके थे. वहीं, फरीदाबाद के पेशेवर गोल्फर अभिनय लोहान की टीम उपविजेता रही. उनकी टीम में डॉ बलजीत सिंह, धीरज झा और निपम मेहता शामिल थे.

वहीं, होल नंबर एक पर पिन कांटेस्ट के विजेता सरजीत झा रहे. होल नंबर 17 पर पिन कांटेस्ट डॉ रीता झा ने जीता. होल नंबर आठ पर भी स्ट्रेट ड्राइव कांटेस्ट हुआ, जिसमें माया चौधरी ने जीत दर्ज की. होल 14 के स्ट्रेट ड्राइव कांटेस्ट में गौरव रूंगटा को जीत मिली.

इससे पहले टाटा स्टील टूर गोल्फ चैंपियनशिप के मुख्य मुकाबले 19 दिसंबर से शुरू होंगे, जिसमें देश-विदेश के 60 शीर्ष गोल्फर हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में तीन करोड़ की इनामी राशि दांव पर होगी. विजेता को 45 लाख रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. इसमें गगनजीत भुल्लर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now