FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Noamundi Iron Ore Mine: नोवामुंडी लौह आयस्क खदान में आज 62 वां वार्षिक धातु युक्त खान सुरक्षा समारोह

Noamundi. नोवामुंडी में बुधवार को 62वां वार्षिक धातु युक्त खान सुरक्षा सप्ताह 2024 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा. चाईबासा क्षेत्र के तहत आने वाले लौह आयस्क खदान नोवामुंडी द्वारा इसे सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया गया है. वार्षिक सुरक्षा सप्ताह शिविर में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल,सेंट मैरी स्कूल, टाटा स्टील एमई स्कूल, पीएबीएम हाई स्कूल, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आरवीसी बालिका कैंप स्कूल,आरसीपीपी, प्रेरणा महिला समिति, सहित सिक्यूरिटी, एलएडंटी सहित चार दर्जन से भी अधिक स्टाॅल लगाये गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now