FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: बागबेड़ा मतलाडीह में 3.80 करोड़ की लागत से सड़क का होगा निर्माण, पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Jamshedpur. जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत के बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह पानी टंकी के पास मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद लगभग 3.80 करोड़ से सड़क का शिलान्यास किया गया. पोटका विधायक संजीव सरदार ने शिलापट्ट का अनावरण कर इसका विधिवत शिलान्यास किया. यह सड़क मतलाडीह पानी टंकी गिद्दीझोपड़ी झंडा चौक भाया गिद्दीझोपड़ी जाहिरा तक सड़क किया जायेगा. इस सड़क की लंबाई 3.800 किमी है. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि करीब 15 वर्षों से सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी थी. मैंने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि नयी सरकार का गठन होते ही सबसे पहले इस सड़क का निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, झामुमो के वरिष्ठ नेता देवजीत मुखर्जी, मनोज नाहा, मासूम सिंह समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now