Chaibasa. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.भीम राव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में की गयी टिप्पणी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में शहीद पार्क चौक पर कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इस अवसर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियो ने अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते हैं.