Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Chaibasa Cyber crime: शेयर खरीद-बिक्री के नाम पर शिक्षक से छह लाख रुपये की ठगी, चाईबासा के शिक्षक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी

Chaibasa. चाईबासा के एक शिक्षक से साइबर अपराधियों ने करीब छह लाख रुपये की ठगी कर ली. शिक्षक भितिकांत राउत ने 18 दिसंबर, 2024 को सदर थाना में आरोही शर्मा, प्रकाश गंगवाल व अन्य एक के खिलाफ साइबर अपराध का मामला दर्ज कराया है. शिक्षक सीएम एक्सीलेंसी विद्यालय तांतनगर में कार्यरत हैं. चाईबासा के गाड़ीखाना में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा तथा आइडीबीआइ बैंक चाईबासा शाखा में खाता है. तीनों बैंकों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है.

उन्होंने बताया कि शेयर व आइपीओ ट्रेडिंग करने का इच्छुक था. फेसबुक पर सर्च कर रहा था. मेरे मोबाइल पर फेसबुक के माध्यम से एक लिंक आया. लिंक खोलने पर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन आरोही शर्मा के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि शेयर व आइपीओ पर इन्वेस्ट करना है. इसके बाद 3 दिसंबर 2024 को उन्होंने 50 हजार रुपये, 5 दिसंबर को 26 हजार रुपये, 7 दिसंबर को 30 हजार रुपये और 11 दिसंबर 2024 को 5 लाख 26 हजार 400 रुपये ऑनलाइन अपने खाते से हस्तांतरित कर दिया. शेयर के नाम पर लगाये मूल रुपये नहीं आने पर मोबाइल नंबर पर काल किया, तो कुछ जवाब नहीं आया. इसके बाद वे समझ गये की साइबर अपराध के शिकार हो गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now