FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Saryu Rai: दो दिनों में मानगो से उठ जायेगा कचरा, सरयू राय ने X पर लिखा, आदित्यपुर में कचरा डंपिंग के विरोध पर कांग्रेस पर साधा निशाना

Jamshedpur. मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को लोगों के घरों से कचरा उठाया और उसे नियत स्थान पर डंप किया. मानगो नगर निगम से जुड़े पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दो दिनों में कचरा उठ जायेगा. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने X पर लिखा मानगो में कचरा उठाव जारी है. शुक्रवार को 119 टन कचरा उठा कर निर्धारित स्थल पर डंप किया गया. नगर निगम के अनुसार डिमना रोड के घरों से कचरा उठाया गया है. दो दिन में सभी जगहों से कचरा उठा लिया जायेगा.

कांग्रेस के नेताओं ने आदित्यपुर में कचरा डंपिंग का विरोध नहीं किया होता तो अबतक समूचे मानगो का कचरा उठ गया होता. आदित्यपुर के कांग्रेसी नेताओं ने किसकी शह पर मानगो का कचरा वहां नहीं गिराने दिया यह जांच का विषय है, जबकि सरकार के आदेश से आदित्यपुर नगर निगम को मानगो, जुगसलाई के लिए नोडल संगठन बनाया गया है. विधायक सरयू राय ने बयान जारी कर कहा था कि डेढ़ वर्ष तक एनजीटी का आदेश नहीं लागू कराने के लिए और मानगो नगर निगम का कचरा निष्पादन के लिए जगह चिन्हित नहीं करा पाने के लिए यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो वह केवल बन्ना गुप्ता हैं. अब वे अपने दोष से पिंड छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं और अपने लिए प्रचार का साधन जुटा रहे है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त वर्तमान समस्या का हल नहीं निकालने के लिए बन्ना गुप्ता को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now