FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: Tata Steel Zoo में बसा रंग-बिरंगे तितलियों का संसार, आज खुलेगा Butterfly Park, जानें खासियतें

Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में नया बटरफ्लाइ पार्क (तितली पार्क) बनकर तैयार हो गया है. इस पार्क को नये सिरे से बनाया गया है. करीब 1.76 करोड़ रुपये की इस बटरफ्लाइ पार्क को करीब आठ माह में पूरा किया गया है. इसमें एजुकेशन सेंटर, बटरफ्लाइ को देखने का एरिया और बटरफ्लाइ का ब्रीडिंग एरिया भी विकसित किया गया है. पहले भी यहां बटरफ्लाइ पार्क बनाया गया था, जो 2008 में संचालित हुई थी. लेकिन डेवलपमेंट के कारण इसको बदल दिया गया था. अब नये सिरे से इसको बनाया गया है, जिसमें से 41 प्रजातियों की तितलियों को प्रदर्शित किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now