Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur :NTTF/JRD TATA तकनीकी संस्थान गोलमुरी में आयोजित हुआ क्रिसमस समारोह 

 

आज जमशेदपुर स्थित  एनटीटीएफ /RD टाटा tech edn Cantre में बहुत खुशी और उत्सव के साथ क्रिसमस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने एक सार्थक और मनोरंजक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने क्रिसमस का सार्थक आध्यात्मिक संदेश दिया।

क्रिसमस समारोह वास्तव में नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम से सरोबार रहा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इवेंजलिकल बैपटिस्ट चर्च के पादरी एलियाजर टोप्पो
बैपटिस्ट इमैनुएल चर्च,सीतारामडेरा मौजूद रहे।

क्रिसमस पर नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ईसा मसीह के जन्म की घटनाओं को दर्शाया गया था, जिसमें गायक मंडली द्वारा गाए गए मधुर कैरोल शामिल थे।

क्रिसमस त्योहार में प्रभु येशु मसीह के जीवन मूल्यों को अपनाने और भाईचारे और मानवता के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया जाता है।

कार्यक्रम में क्रिसमस स्टार के महत्व के बारे में भी बात की गई।संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।सांता क्लॉज के प्रवेश पर उत्साही विद्यार्थियों ने तालियां बजा स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने कहा कि क्रिसमस की भावना, प्रेम, उदारता और अच्छाई की भावना है। क्रिसमस केवल आनंद मनाने का नहीं बल्कि चिंतन-मनन कर जीवन में उतारने का है।

मौके पर इंस्टिट्यूट की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय, स्मृति, रंजीत कुमार, पल्लनी, ज्योति, दीपक ओझा पंकज कुमार गुप्ता, एवम् अन्य सभी मौजूद रहे।

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now