जमशेदपुर. कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले में परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी बंटी गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कदमा पुलिस ने गिरफ्तार बंटी गुहा के पास से एक देसी कट्टा , दो जिंदा गोली और रंगदारी के लिये इस्तेमाल मोबाइल को जब्त कर लिया है. शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार बंटी गुहा शातिर अपराधी है.
पूर्व में वह रंगदारी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद वह कारोबारियों ने रंगदारी की मांग कर रहा था. कदमा थाना में केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को भी वह रंगदारी के रुपये लेने के लिये कदमा पहुंचा हुआ था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गयी. इसके बाद पुलिस ने बंटी गुहा को कदमा से गिरफ्तार किया, उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया है.
इस मामले में कदमा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. गिरफ्तार बंटी गुहा के पास से एक डायरी भी बरामद की गयी है. जिसमें शहर के कई कारोबारियों का नाम व फोन नंबर लिखा हुआ है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार बंटी गुहा से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.