Chandil. चांडिल प्रखंड के हुमिद-छोटालखा में शनिवार को पंच ग्राम विस्थापित, प्रभावित समिति व वनराज स्टील आयरन लिमिटेड कंपनी (बीएसआइएल) की बैठक ईचागढ़ की विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी 1986 में शुरू हुई और 2013 में बंद हो गयी. दूसरी बार फिर कंपनी को चालू किया गया. कंपनी चालू करने के लिए पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति का काफी सहयोग रहा.
समिति के सहयोग से आज कंपनी दूसरी बार शुरू हुई है. श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी के हिसाब से लोगों को लिया जायेगा. समिति जिन लोगों की सूची हमें देगी वे लोग उनकों काम पर रखेंगे. श्री शर्मा ने कहा कि नववर्ष में इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी रहेगी. कहा कि इसी कंपनी के बगल में 250 करोड़ रुपये की लागत से वनराज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक नयी कंपनी लगाने जा रही है. कंपनी को लगाने में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो का अहम योगदान है. मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि कंपनी किसी कारणवश दोबारा बंद हो गयी थी.
मेरे संज्ञान में आने के बाद जिले के उपायुक्त से बात कर पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के साथ मिलकर कंपनी को दोबारा चालू कराया. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके.