Noamundi झारखंड मजदूर यूनियन 23 दिसंबर की सुबह से टाटा स्टील की विजय-टू खदान में अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेगा. यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, जिला महासचिव राजेंद्र चाम्पिया, बराउबुरू इकाई के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया की संयुक्त उपस्थिति में उम्बुल भवन, गांधी टोला,चाईबासा में यह निर्णय शनिवार को लिया गया. यूनियन ने कहा कि पिछले तीन माह से कंपनी प्रबंधन को हमारी यूनियन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए पत्राचार करती आ रही है. लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं सुन हा है. अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
Tata Steel Vijay-2 Mine: टाटा स्टील प्रबंधन पर बढ़ा दबाव, झामयू ने कर दिया विरोध का एलान, विजय-2 खदान में कल से अनिश्चितकालीन माल ढुलाई ठप करने का अल्टीमेटम
Related tags :