Jamshedpur. योगनगरी ऋषिकेश से पुरी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 18478 पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. बताया जाता है कि सोनाखान के आगे खरसिया के पास इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद यात्री दहशत में आ गये. इससे कांच चटक गया. बताया जाता है कि कांच टूटने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. तत्काल ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवानों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद आरपीएफ टाटानगर में भी इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. आरपीएफ द्वारा पता लगाया जा रहा है कि यह शरारत कहा पर हुई है और आसपास का लोकेशन भी लिया जा रहा है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
Related tags :