FeaturedNational NewsSlider

Rail News: टाटानगर-हटिया मेमू पैसेंजर आज रद्द, धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन के परिचालन काे मिला विस्तार

Ranchi. टाटानगर-हटिया मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08195) सोमवार को रद्द रहेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लिंक रैक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन को रद्द किया गया है. इधर, यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया़ रेलवे प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो़

इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार करने का फैसला लिया गया है़ उन्होंने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अब मंगलवार और शनिवार को चार जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी़ वहीं गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद विशेष गाड़ी बुधवार और रविवार को पांच जनवरी से 29 जनवरी तक संचालित होगी़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन विशेष गाड़ियों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद विशेष के समान रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now