Jamshedpur. मानगो डिमना रोड और डिमना चौक पर दवा दुकानदार उमेश गुप्ता अपनी दवा दुकान और मोटर पार्ट्स की दुकान से नशीली दवा और इजेक्शन की बिक्री करता था. इसकी भनक लगने पर रविवार को सादे लिबास में पुलिस व प्रशासन की टीम ने उमेश गुप्ता की डिमना चौक पर स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान लक्ष्मी ऑटो पार्ट्स दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम ने नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी गोदाम में एक टेंपो नशीली दवा को जब्त किया.
इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने डिमना रोड स्थित उमेश गुप्ता की मां वैभव लक्ष्मी दवा दुकान में छापामारी कर नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने उनकी गोदाम से भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया. बरामद किये गये दवा और इंजेक्शन की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि डिमना रोड में मेडिकल दुकान और डिमना चौक के पास एक मोटरपार्टस की दुकान से नशीली दवा और इंजेक्शन अवैध रूप से बेचा जा रहा है.
जिसके बाद उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन की अगुवाई में सादे लिबास में पुलिस टीम मामले की जांच करने मोटर पार्टस की दुकान पहुंची तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग,डीएसपी पटमदा के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज दलबल के साथ दवा दुकान और उसके गोदाम पहुंचे. उन्होंने गोदामा खुलवाया तो भारी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने दवा दुकानदार उमेश गुप्ता समेत उसके तीन कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में सप्लायर की तलाश में जुटी है.