FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Jam@Street : जैम@स्ट्रीट में मनोरंजक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ टेल्को, बच्चों ने दिखाये करतब, एडवेंचर स्पोर्ट्स रहा खास

Jamshedpur. साल के अंतिम जैम@स्ट्रीट का आयोजन रविवार को टेल्को में किया गया. इस कार्यक्रम ने लेबर ब्यूरो राउंडअबाउट से डीलर्स हॉस्टल तक के क्षेत्र को उत्सव और मनोरंजन के केंद्र में बदल दिया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतु राज सिन्हा, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी और टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा शामिल हुए. इनके अलावा, जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल ने अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस बार के जैम स्ट्रीट की खासियत टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किये गये एडवेंचर स्पोर्ट्स रहा. इस बार पहली बार रैपलिंग का आयोजन किया गया. जैम स्ट्रीट में बच्चों और युवाओं ने वॉल क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग, नदी पार और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां का मजा लिया और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया.

जैम स्ट्रीट की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से हुई. लेकिन, युवाओं की मंडली सुबह पांच से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगी थी. धुंध के बीच युवा पूरे जोश में दिखे. हर कोई अपनी-अपनी टोली के साथ लाइव म्यूजिक, लाइव पेंटिंग, लाइव परफॉर्मेंस में व्यस्त था. जैम स्ट्रीट में लगभग छह स्थानों पर अलग-अलग म्यूजिकल ग्रुप ने अपना लाइव परफॉर्मेंस दिया. अरजू बैंड व इंटरटेनमेंट ग्रुप की प्रस्तुति ने लोगों को अपना दीवाना बनाया. वहीं, लाइव कॉन्सर्ट की थीम पर युवाओं के लिए म्यूजिकल ग्रुप ने नये और पुराने गाने का फ्यूजन प्रस्तुत करते हुए उन्हें थिरकने पर मजबूर किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now