Jamshedpur. झारखंड क्षत्रिय संघ,छोटा गोविंदपुर इकाई के पारिवारिक मिलन समारोह आगामी 5 जनवरी को सामुदायिक विकास मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में सोमवार को छोटा गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया एवं पारिवारिक मिलन को सफल बनाने की रूप रेखा तैयार की गयी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्याम किशोर सिंह ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को होने वाले मिलन समारोह के लिए आमंत्रण पत्र देने के लिए कमिटी का गठन कर लिया गया है. इस कार्यक्रम में लगभग 2500 हजार लोग सम्मिलित होगे जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में पूरे शहर के समाज के गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा.
इस अवसर पर संयोजक अशोक सिंह,परितोष सिंह, नवमी सिंह, कौशल सिंह, अभिनाश सिंह, जलविंदर सिंह, जय कुमार सिंह, आसान सिंह,गणेश सिंह, जितेंद्र सिंह, राणा सिंह, कालीचरण सिंह, नीरज सिंह, संतोष सिंह,मनीष सिंह, संजय सिंह, रमन सिंह, कलानंद सिंह, इंद्रजीत सिंह, बिपिन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.