Breaking NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: केन्द्रीय सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों ने जिले का भ्रमण कर देखीं योजनाएं, यूसिल प्लांट गये, सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, बर्मामाइंस का भी किया दौरा


Jamshedpur. केंद्रीय सचिवालय के छह प्रशाखा पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होने समाहरणालय में आयोजित बैठक में अपने अनुभव साझा किए. पदाधिकारीगण द्वारा अंत्योदय मिशन, शहरी निकायों में कचरा प्रबंधन तथा ठोस/तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियाकलाप की जानकारी प्राप्त की गई.

भ्रमण सह प्रशिक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी ने जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की. उक्त के उपरांत सभी पदाधिकारीगण घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड एवं पंचायत का दौरा कर विकास योजनाओं की जानकारी लेते रहे. साथ ही यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के प्लांट का भी भ्रमण कर वहां की कार्यशैली से अवगत हुए. भ्रमण के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, बर्मामाइंस का भ्रमण कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जमशेदपुर में जुस्को के सहयोग से किये जा रहे कार्य का भी निरीक्षण एवं जानकारी संबंधित पदाधिकारियों ने ली..

उक्त के दौरान नोडल पदाधिकारी के रूप में अमन कुमार, कार्यपालिक दंडाधिकारी घाटशिला मौजूद रहे. प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों में अतुल श्रीवास्तव, सेक्शन ऑफिसर, सीपीडब्लूडी, लखनऊ, अवकुश कुमार, सेक्शन ऑफिसर, विद्युत मंत्रालय, मोनिका सिंह, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, एम. गायत्री, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, रेणुका कश्यप, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, हीना चौहान, सेक्शन ऑफिसर, रक्षा मंत्रालय शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now