FeaturedJamshedpur NewsSlider

जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में निर्यात की संभावनाएं तलाशने और आधारभूत संरचना विकसित करने पर जोर

जमशेदपुर. समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में निर्यात की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. आईटीडीए परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्यातकों का डेटाबेस तैयार करने, ऐसे उद्योगों की पहचान करना जो अपने उत्पाद का निर्यात अन्य मर्चेंट एक्सपोर्टर के माध्यम से कर रहे हैं, संभावित उत्पाद को चिहनित करना, निर्यातकों को आने वाली समस्याओं को दूर करना, निर्यात प्रोत्साहन हेतु निर्यातकों को प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समिति द्वारा निर्यात हेतु आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु प्रस्ताव पारित करना था .

कोल्हान प्रमंडल में लगभग 2000 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं जिनमें तकनीकी विकास के कारण वर्तमान में मशीनिंग, फोर्जिंग, कास्टिंग आदि प्रशाखा से सम्बंधित कर्मियों की काफी मांग है. इस क्षेत्र में लगभग 20,000 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त है जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 8,000 करोड़ रूपये का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.

परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा नयी उद्योगों की स्थापना एवं निर्यात प्रोत्साहन हेतु हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी एवं मत्स्य के उत्पादों को निर्यात हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल श्रेयस्कर रहेगा . बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा नए उद्योगों की स्थापना में स्थानीय बाधाओं के सम्बन्ध में प्रकाश डालने पर परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि विधि-व्यवस्था से सम्बन्धित किसी लिखित शिकायत के प्राप्त होने पर जिला प्रशासन सर्वोच्चता के साथ इस पर कार्रवाई करेगा . उन्होंने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को झारखण्ड निर्यात नीति 2023 के प्रावधानों को चिह्नांकित करते हुए बैठक की कार्यवाही के साथ संलग्न कर विभाग को प्रेषित करने का निदेश दिया ताकि इस सम्बन्ध में उपयुक्त कार्रवाई की जा सके.

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विदेश व्यापार महानिदेशालय, कोलकाता के प्रतिनिधि द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से निर्यात सम्बन्धी जानकारी बैठक में साझा की गयी. डी.जी.एफ.टी प्रतिनिधि द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से जिले का “एक्सपोर्ट एक्शन प्लान ” साझा करने का आग्रह किया गया ताकि इसमें निहित बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई की जा सके.

बैठक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रवि शंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती आशा टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती अलका पन्ना, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती अनिमा लकड़ा, श्रम अधीक्षक अरविन्द कुमार, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, वरिष्ठ सहायक निदेशक, ई०ई०पी०सी०, कोलकाता जॉय चटर्जी, एफ०आई०ई०ओ प्रतिनिधि अर्नब चक्रवर्ती, वाणिज्य-कर विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल के प्रतिनिधि, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा ब्लूस्कोप स्टील, टिमकेन इंडिया प्रा०लि०, टाटा कमिंस एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे .

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now