Jamshedpur NewsNational NewsPolitics

Tata इलेक्ट्रॉनिक्स को पेगाट्रॉन इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए CCI की मंजूरी मिली

New Delhi. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को एप्पल के लिए अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. टीईपीएल के पास बड़े ग्राहकों के लिए उच्च परिशुद्धता वाले कलपुर्जो के निर्माण में विशेषज्ञता है. सीसीआई ने बयान में कहा कि प्रस्तावित संयोजन में टीईपीएल द्वारा दो किस्तों में पेगाट्रॉन इंडिया की बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की परिकल्पना की गई है.

टीईपीएल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स सॉल्यूशंस (जिसे पहले विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) के नाम से जाना जाता था) के माध्यम से स्मार्टफोन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाओं (ईएमएस) के प्रावधान में भी लगी हुई है. सीसीआई ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को टीईपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टीईएल कंपोनेंट्स के कारोबार उपक्रम को पेगाट्रॉन इंडिया को हस्तांतरित करने की भी अनुमति दी. नियामक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘आयोग ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पेगाट्रॉन इंडिया) की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण और टीईएल कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईएल) के कारोबार उपक्रम को पेगाट्रॉन इंडिया को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है.’ पेगाट्रॉन इंडिया, पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन की एक अनुषंगी कंपनी है. पेगाट्रॉन इंडिया, एप्पल इंक जैसे स्मार्टफोन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाओं के प्रावधान में लगी हुई है और अपने उत्पादों को उत्तरी अमेरिका, एशिया और यूरोपीय देशों में निर्यात करती है.

अप्रैल में, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स पेगाट्रॉन के साथ अपने भारत कारखाने में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही थी. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने नवंबर, 2023 में बेंगलुरु में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन की आईफोन इकाई को 12.5 करोड़ डॉलर में खरीदा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now