FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Weather: अगले 24 घंटे में जमशेदपुर समेत राज्य में कई जगहों पर दो-तीन डिग्री गिरेगा पारा, कोहरा और कनकनी से बढ़ेगी परेशानी

Jamshedpur. एक बार फिर से कनकनी दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जमशेदपुर सहित राज्य के कई जिले में दो से तीन डिग्री सेल्सियस पारा गिरने की संभावना जतायी है. जबकि अगले चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी संभव है. फरवरी के पहले हफ्ते से ठंड का असर लगभग समाप्त हो जाने की उम्मीद है. इधर, बुधवार सुबह कोहरा छाये रहने तथा दिन में आसमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है.

सुबह में कोहरा और बादल रहने के कारण कनकनी रहेगी. इधर, राज्य में सबसे कम तापमान लातेहार में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. मंगलवार को रांची का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटे में इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. दूसरी तरफ जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस तथा मेदिनीनगर का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Notifications Powered By Aplu