Adityapur:. जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया. इसके पहले चरण में गुरुवार को आरआइटी मोड़ से रेलवे ओवर ब्रिज तक सडक के दोनों ओर के करीब 80 झोपड़ीनुमा दुकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. जिनमें चाय, पान, नाश्ता-खाना की दुकानों के साथ पंक्चर आदि के दुकान भी शामिल थे. उक्त अभियान में जियाडा के उप क्षेत्रीय निदेशक दिनेश रंजन के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जियाडा के आइओ अश्विनी कुमार की उपस्थिति में चला.
कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों के लिए माइक से उद्घोषणा करवायी गयी थी. जियाडा द्वारा पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों व नालियों का निर्माण करवाना है. इसके लिए फुटपाथ व खाली पड़ी जमीन से अतिक्रमण हटाना जरूरी हो गया है. वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण के कारण औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुगमता से नहीं हो पा रहा है. सड़कों के किनारे बनी झोपड़ियों में अपराधियों का भी जमावड़ा लगता है और अवैध कारोबार भी किये जाते हैं.
आज चावला मोड़ से शुरू होगा अभियान जियाडा का अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जारी रहेगा. शुक्रवार को यह अभियान चावला मोड़ से मीरूडीह तक चलेगा. इसके बाद 20 जनवरी को सुधा डेयरी से बास्कोनगर तक सड़कों के किनारे के अतिक्रमण ध्वस्त किये जायेंगे.