FeaturedJamshedpur NewsSlider

Indian Super League: JRD में आज आइएसएल का मुकाबला, जमशेदपुर एफसी की मोहन बगान से होगी भिड़त

Jamshedpur. जमशेदपुर एफसी शुक्रवार की शाम 7:30 बजे जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) 2024-25 मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट की मेजबानी करेगी तो मेजबान टीम लगातार तीन जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी, जबकि मैरिनर्स लगातार दूसरे सीजन में जमशेदपुर एफसी पर लीग डबल हासिल करने की कोशिश करेंगे. 23 नवंबर को दोनों टीमों के सीजन के पहले मुकाबले में मैरिनर्स ने रेड माइनर्स को 3-0 से हराया था.

मोहन बागान सुपर जायंट 15 मैचों में 11 जीत, दो ड्रा और दो हार से 35 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. जमशेदपुर एफसी 14 मुकाबलों में नौ जीत और पांच हार से 27 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. मैरिनर्स अपने पिछले 12 आइएसएल मैचों में से प्रत्येक में स्कोर करके (कुल 25 गोल) शानदार फॉर्म में हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now