Chaibasa. प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस को गुरुवार को सफलता मिली है. पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को गोइलकेरा के बोंगासिउ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. नक्सली कैंप से दैनिक उपयोग के कई सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है. जानकारी हो कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन की खोज में चाईबासा पुलिस, कोबरा, जगुआर एवं सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Related tags :