Crime NewsNational NewsSlider

सैफ अली पर हमले के संदेही को रेलवे स्टेशन से ही छोड़ वापस लौटी मुंबई पुलिस

मनेंद्र पटेल, दुर्ग। रातभर के तमाशे के बाद एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में दुर्ग में हिरासत में लिए गए संदेही युवक आकाश कनौजिया को छोड़कर मुंबई पुलिस के अधिकारी वापस लौट गए. अब युवक अपने खर्च पर वापस मुंबई जा रहा है. बता दें कि मुम्बई पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज और फोटो के आधार पर दुर्ग रेलवे पुलिस ने मुम्बई के हिस्ट्री शीटर बदमाश आकाश कनौजिया को शनिवार को दोपहर 1.30 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया था.

दुर्ग रेलवे पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया था कि वह जांजगीर जिले के नैला में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दीरा नगर में रहने वाली अपनी नानी बेबा तुलसा यादव से मिलने जा रहा है. संदेह के आधार पर युवक को पकड़ने के बाद दुर्ग रेलवे पुलिस ने मुंबई पुलिस को सूचित किया था. जानकारी के अनुसार, युवक एनडीपीएस के अपराध  में 6 महीने आंध्रप्रदेश के जेल में बंद था. वहीं उसके खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी के कई मामले मुम्बई के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

सैफ अली खान के घर चोरी और हमले में शामिल होने के संदेह पर मुंबई पुलिस के एसआई प्रदीप फुन्दे पूछताछ करने दुर्ग पहुंचे थे. पूछताछ में युवक की घटना में सलिप्तता सामने नहीं आने पर छोड़ दिया गया. एसआई प्रदीप फुन्दे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम पहले से ही कह रहे हैं कि यह संदिग्ध है, हमें पूछताछ करने दो, उसके बाद ही हम कुछ पुख्ता कह पाएंगे. पूछताछ के बाद हम अब इसे छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने संदेही का फोटा वायरल करने से इंकार किया. इसके साथ ही युवक के आरोपी होने से इंकार किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now