Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Shot : मानगो में पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर: पूर्व कांग्रेसी नेता जितेंद्र सिंह के भाई संतोष सिंह की हत्या कर दी गयी है. बदमाशों के हमला को देखकर संतोष सिंह अपनी स्कूटी फेंक कर भागे और एक घर में घुस गए, लेकिन बदमाशों ने वहां पहुंचकर उनकी हत्या कर दी. हमलावर तीन सफेद स्कूटी पर सवार थे. संतोष सिंह भतीजी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वह अपने मोहल्ले में ही कार्ड बांट रहे थे तभी यह घटना घटी.

बदमाशों की संख्या तीन थी. बदमाश एक सफेद रंग की स्कूटी पर आए थे. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालकर बदमाशों का पता लगा रही है. घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. एक खोखा संतोष सिंह की स्कूटी के नीचे था. बदमाशों ने गली में ही संतोष सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी थी.

संतोष सिंह का ट्रांसपोर्ट का अपना कारोबार है. उनका ऑफिस बालीगुमा में गुरुद्वारा के पास है. संतोष सिंह की मानगो बाजार में कपड़े की दुकान भी है. संतोष सिंह के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 12 साल का है और छोटा 8 साल का है. संतोष सिंह पांच भाई थे. जितेंद्र सिंह चौथे नंबर पर हैं. जबकि संतोष सिंह भाइयों में सबसे छोटे थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now