Bihar NewsBreaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Bihar Gangwar: पटना जिले के मोकामा इलाके में गैंगवार; 12-15 राउंड चली गोलियां, पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बचे

Patna.पटना जिले के मोकामा इलाके में दो समूहों के बीच बुधवार को हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एसएसपी ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में दो समूहों के बीच 12 से 15 गोलियां चलीं.मामले की जांच की जा रही है…वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस को शाम को बाढ़ के नौरंगा गांव में गोलीबारी की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए.बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मामले की जांच की जा रही है.

घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर एएसपी ने कहा, “इलाके के लोगों के विरोधाभासी बयान मिल रहे हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया है कि शुरू में पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने कुछ गोलियां चलाई थीं जबकि कुछ लोगों ने दावा किया कि दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी. बाढ़ के एएसपी ने कहा, “इस घटना में पूर्व विधायक सहित कोई भी घायल नहीं हुआ है.

हालांकि, एएसपी ने गैंगवार की संभावना से इनकार किया और कहा, “जैसा कि ग्रामीणों ने दावा किया है…दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई में ही गोली चलाई। यह गैंगवार जैसा नहीं लगता.
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत में दावा किया गया है कि गोलीबारी के दौरान उनके घर को निशाना बनाया गया था और इसके आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है.

घटना पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि नौरंगा गांव के गरीब लोगों के एक समूह ने उनसे मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया.
सिंह ने कहा, “मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा. मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों में जबरन ताले लगा दिए थे. जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया. सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी…और मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पूर्व विधायक ने दावा किया, “मेरे एक समर्थक को गोली लगी है.उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने कहा, “स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं और वह विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में शामिल हो गई हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now