Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel Big Dicision: टाटा स्टील कोक प्लांट के बैटरी नंबर 7 को बंद करेगी, प्रबंधन ने यूनियन को बता दिया फैसला, 100 कर्मचारी सरप्लस, जानें ये कहां जायेंगे

Jamshedpur. टाटा स्टील प्रबंधन ने कोक प्लांट के बैटरी नंबर 7 को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी प्रबंधन ने टाटा वर्कर्स यूनियन को बुधवार को इसकी लिखित जानकारी दी. कर्मचारियों के हितों की रक्षा को लेकर अब यूनियन पर दबाव बन रहा है. जानकारी के अनुसार, इसके नीं लिए 27 जनवरी का डेडलाइन तय किया गया है.

पर्यावरण अनुकूल नहीं होने के कारण इसे बंद किया जा रहा है. इसके करीब 100 स्थायी कर्मचारी सरप्लस हो रहे हैं. अब इन सभी कर्मचारियों को सर्विस पूल में डाल दिया जायेगा. इसके बाद इनकी पोस्टिंग की जायेगी. यहां 100 स्थायी कर्मचारी और करीब 150 ठेकाकर्मी काम करते हैं. हालांकि इसके पहले बैटरी-5 तथा 6 को बंद किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन खुद इसका व दौरा कर चुके हैं और इस बैटरी को बंद करने की हरी झंडी दे चुके हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now