Jamshedpur . टाटा स्टील के ओल्ड सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों के लीव में कटौती करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन के आला अधिकारियों से शिकायत की गयी है. दर्ज शिकायत के मुताबिक, 25 की जगह 23 छुट्टी दी गयी है. उनको पीएल 15 और एपीएल 10 मिलता था, लेकिन इस बार उनको 14 पीएल और 9 एपीएल मिला है. बताया जाता है कि साल में 300 दिन तक ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ही 25 दिन का छुट्टी दी गयी है. इस मामले में यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों को एचआर के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है.
सुपरवाइजर और स्टील ग्रेड के कर्मचारियों को समायोजित कर ओल्ड सीरीज (ओएस ग्रेड) बनाया गया था. पहले जहां कर्मचारियों को साल में 30 दिन का पीएल था, वही, जब समायोजित हुआ तो उसको घटाकर 15 पीएल और 10 एपीएल देने की बात कहीं गयी. पांच छुट्टी को बेसिक में ही समायोजित कर दिया गया. यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन इस साल उनकी छुट्टियों में कटौती कर दी गयी है.