लहर चक्र की खबर का असर, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर मिला नंदनी को प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरी किस्त
लहर चक्र पत्रिका के द्वारा प्रमुखता से खबर चलाएं जाने के बाद उपायुक्त सूरज कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और पिछले 6 माह से PMआवास की दूसरी किस्त के लिए भटक रहे नंदनी महाकुंड पोटका को मिला न्याय। मीडिया वालों को धन्यवाद देते हुए नंदनी कहती है कि आज मैं बहुत खुश हूं और मैं अपने आवास को अच्छी तरीके से अब बना पाऊंगी। विगत 1 सप्ताह पूर्व लहर चक्र मैगजीन में समाचार प्रकाशित किया गया था कि नंदनी महाकुंड ,आवास की दूसरी किस्त के लिए भटक रही है ।जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए दूसरी किस्त मुहैया कराई।
ए के मिश्र
लहर चक्र की खबर का असर, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर मिला नंदनी को प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरी किस्त
Related tags :