जमशेदपुर के कई बड़े व्यावसायिक घराने, राजनेता , नर्सिंग होम एवं होटल संचालकों द्वारा दी जा रही होल्डिंग टैक्स के री -असेसमेंट से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व वृद्धि संभव ?
यह प्रश्न नगर विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कष्टदायक हो सकता है पर अगर सरकार, जमशेदपुर के कई बड़े व्यवसाई घराने ,होटल संचालक ,नर्सिंग होम संचालक, एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में लिप्त व्यवसाई एवं राजनेताओं के रिहायशी आवास द्वारा दी जा रही होल्डिंग टैक्स का re-assessment किया जाए तो यह बात संभव है कि कई व्यवसायिक घराने द्वारा एवं अन्य द्वारा गलत तथ्य पेश कर होल्डिंग टैक्स बचाया जा रहा है, अगर जांच की जाए तो यह बात सामने आ सकती है कि कई आवासीय भवनों का प्रयोग विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों में की जा रही है एवं इन भवनों का एरिया भी कम दर्शाया जाता है ताकि होल्डिंग टैक्स की चोरी हो सके ,अगर नगर विकास के अधिकारी इमानदारी पूर्वक उपरोक्त तथ्यों की जांच करें तो संभव है कि कई राजनेता एवं व्यवसायिक घराने अत्यधिक होल्डिंग टैक्स देने को विवश होने एवं सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी l