Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Adityapur: आदित्यपुर में पांच मंजिला अपार्टमेंट की छत से गिरने से बच्चे की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Adityapur. आदित्यपुर के दिंदली में साईं अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले की छत से गिरने से आयुष कुमार (10) की मौत हो गयी. वह सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर में पांचवीं कक्षा का छात्र था. घटना शनिवार दोपहर की है. दरअसल, आयुष बिल्डिंग की छत पर दोस्त के साथ खेल रहा था, तभी भागा-दौड़ी में वह गिर गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आयुष के गिरने से वहां तेज आवाज हुई. उसकी मां ऊपर से दौड़ती हुई नीचे आयी.

उस समय उसके पिता कैम्पस के गेट पर किसी से बात कर रहे थे. आयुष के पिता विपुल कुमार गोस्वामी आरकेएफएल प्लांट थ्री के टर्निंग विभाग में कार्यरत हैं. आयुष उनके दो पुत्रों में बड़ा था. मृतक के परिजनों ने उक्त भवन के बिल्डर राजू सेनापति पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साईं आवास के दो ब्लॉक हैं, जिनका जैसे-तैसे निर्माण कराया गया है. दो भवनों के बीच जगह छोड़ी गयी है और छत पर रेलिंग भी नहीं है. दो भवनों के बीच आने-जाने के लिए लोहे का पटरा रखा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now