सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में शुक्रवार को रांची जोनल आईजी अखिलेश झा की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की बैठक की हुई. इसमें जोनल आईजी ने मुख्य रूप से आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति तैयार की.
इस बैठक में मुख्य रूप से जोनल आईजी के अलावा कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो, जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा समेत आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी एवं जमशेदपुर कदमा थाना के प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान आईजी ने हाल के दिनों में हुए आपराधिक वारदातों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हर हाल में अपराध रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. बैठक के बाद डीआईजी ने कनीय पुलिस अधिकारियों की क्लास भी ली।
बैठक के बाद आईजी के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां एसपी मनीष टोप्पो ने पत्रकारों को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही आदित्यपुर क्षेत्र में पुलिस अनुमंडल कार्यालय का गठन किया जाएगा, ताकि सरायकेला जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित हो सके.कहने को तो बैठक हो गई लेकिन अपराध पर अंकुश तब हो जब पुलिस का खौफ हो।
बानगी देखनी हो तो आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में दिन आवारागर्दी करते असामाजिक तत्वों के जमावड़े को देख ले। बगल में टीओपी भी है लेकिन कोई खौफ नहीं।यहां मॉर्निंग इवनिंग वॉक ट्रैक भी है लेकिन असामाजिक तत्वों की भीड़ से बुजुर्ग और महिलाएं असहज महसूस करती है।
Kumar Manish,9852225588