Crime NewsJharkhand NewsSlider

नक्सलियों के गढ़ चेतमा में प्रशासन का सीधा संवाद कार्यक्रम, मंत्री-सांसद हुए शामिल

पलामू. पलामू जिले के सुदूरवर्ती और नक्सलियों के गढ माने जाने वाले इलाकों में प्रशासन ग्रामीणों से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के पाटन प्रखंड के चेतमा में जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के संसदीय कार्य एवं वित्त विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम मुख्य रूप से शामिल हुए. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. मौके पर कई तरह की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एक समय था, जब चेतमा, बुढ़ीबुका, तिलैया गांव में आम आदमी का पहुंचना मुश्किल था. आने जाने की सड़क और नक्सलियों का खतरा होने के कारण इन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया, लेकिन गांव में आने जाने के लिए मिट्टी मोरम सड़क बना दी गयी है. पुलिस पिकेट स्थापित है. पहाड़ी क्षेत्र के लोगों का कैसे आर्थिक-समाजिक विकास हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम रखा गया.

प्रशासन इसमें काम कर रहा है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया. पीने के पानी की समस्या दूर की जाएगी. यह हमारी जिम्मेवारी है. आजादी के बाद जिन इलाकों सिस्टम नहीं पहुंच पाया है, वहां पहुंचाना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उद्देश्य है. जबतक लोकतांत्रिक व्यवस्था आभावग्रस्त इलाकों में नहीं पहुंचेगी, तब तक समुचित विकास नहीं हो सकता.

सांसद वीडी राम ने कहा कि चेतमा को जोड़ने वाली सड़क की स्वीकृति दिला दी गयी है. जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. आदिवासी बाहुल गांवों के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरूआत की गयी है. बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now