Jamshedpur. रेलवे के आद्रा मंडल में 23 से 29 दिसंबर को भी ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत दो ट्रेनें रद्द रहेगी. आसनसोल आद्रा मेमू ट्रेन को 23 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है. इसी तरह आद्रा मिदनापुर आद्रा मेमू ट्रेन को 27 दिसंबर को रद्द किया गया है. टाटा आसनसोल बड़ाबूम ट्रेन को 23, 24, 26 और 28 दिसंबर को शार्ट टर्मिनेट किया गया है.
आद्रा से आसनसोल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू ट्रेन 24, 26, 29 दिसंबर को आद्रा से पुरुलिय के बीच रद्द रहेगी और यह शार्ट टर्मिनेट रहेगी. खड़गपुर हटिया ट्रेन भी 29 दिसंबर को शार्ट टर्मिनेट रहेगी. आद्रा से हटिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसी तरह हटिया टाटा हटिया ट्रेन 27 दिसंबर को चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होकर चलेगी. यह सामान्यत: चांडिल, पुरुलिया, मुरी होकर चलती है.