Jamshedpur. कदमा शास्त्रीनगर में कांग्रेस नेता आलोक की हत्या मामले में एक और आरोपी मोहित सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कदमा जॉकर्स पार्क के पास से की गयी. कदमा पुलिस ने आलोक हत्याकांड में अबतक छह आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस मोहित के जरिये हत्याकांड में शामिल अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व में भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के भाई विकास सिंह, छोटू बच्चा उर्फ आकाश सिंह, पंकज साव , विशाल कुमार उर्फ बीके बाबा और शक्ति विभर गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मालूम हो कि गत 18 दिसंबर की सुबह अपराधियों ने चार गोली मारकर आलोक की हत्या कर दी थी.
Alok Murder Case: कांग्रेस नेता आलोक की हत्या मामले में एक और आरोपी मोहित सिंह कदमा से अरेस्ट, अब तक भाजपा नेता के भाई समेत छह की हो चुकी है गिरफ्तारी
Related tags :