Site icon Lahar Chakra

BJP Leader Murder: भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, सिर में मारी गोली, शूटर अरेस्ट, विरोध में कल रांची बंद का एलान

Ranchi. पूर्व जिला परिषद के सदस्य और भाजपा नेता अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार को जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके चौक के पास हुई है. मृतक अनिल टाइगर भाजपा में रांची जिला ग्रामीण के महामंत्री पद पर थे. घटना बुधवार की शाम करीब पौने चार बजे की है. बाइक सवार अपराधियों ने ठाकुर होटल में बैठे अनिल टाइगर को सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गयी.आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची बंद का ऐलान किया गया है.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए रांची ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनिल टाइगर नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है, मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version