Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ashwin: भारत के लिए 537 विकेट ले चुके अश्विन अब नहीं खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट;आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच ऐलान कर सबको चौकाया

Brisbane.भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया. अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं. वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे.

रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में की घोषणा

अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है. इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए.38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था.

ड्रेसिंग रूम में हुए भावुक

रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा ,‘वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है. हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये.संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा ,‘अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now