Bahragora. बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान बालू लदे दो हाइवा जब्त किये गये. दोनों वाहन बालू से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि वाहन जांच के दौरान बालू से लदे दो हाइवा को जब्त किया. बालू से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. उक्त संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. जानकारी हो कि झारखंड सीमा से सटे ओडिशा के जामसोला में बहरागोड़ा से बालू लेकर भंडारण किया गया है. रात के अंधेरे में ट्रैकों एवं हाइवा से स्थानीय युवकों की मदद से लोडकर विभिन्न राज्यों के लिए भेजा जाता है. इससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है.
Bahragora: बहरागोड़ा के कालियाडिंग चौक में चला छापामारी अभियान, अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त
Related tags :