Jamshedpur. टाटा स्टील में बनायी गयी दो नयी कंपनी टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज और टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज के लिए अधीकृत यूनियन बनायी जा रही है. टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम मिलकर यह यूनियन बना रहे है. यूनियन का नाम टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज इंप्लाइ यूनियन होगा. जिसके लिए इन दोनों द्वारा हस्ताक्षर कराया जा रहा है. आर रवि प्रसाद के घर का पते पर यह यूनियन तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि इन दोनों कंपनियों की स्थापना तब ही की गयी थी, जब आर रवि प्रसाद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष थे. लिहाजा, अब वे इसमें नयी यूनियन बनायी जा रही है.
इसलिए बनायी कंपनी
इन दोनों कंपनी के गठन का उद्देश्य था कि इसमें कम वेतन वाले निचले स्तर के कर्मचारी की बहाली होगी. इसमें कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावा रजिस्टर्ड रिलेशंस को प्राथमिकता दी जायेगी. टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज कंपनी में गैर तकनीकी की बहाली हो रही है. वहीं टाटा टेक्निकल सर्विसेज कंपनी में टेक्निकल हैंड की बहाली हो रही है. टीएमएच के सारे आउटसोर्स कर्मचारियों को टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज कंपनी में लाया गया है. इसके तहत टाटा स्टील के ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2 में बहाली नहीं हो रही है. सीधे इन कंपनियों में ही अब बहाली हो रही है.
टाटा स्टील के भीतर के करीब 50 फीसदी काम को इन दो कंपनियों में ही आउटसोर्स किया जायेगा. टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज में खेलकूद विभाग, टीएमएच समेत कई गैर जरूरी विभागों में बहाली की जायेगी. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट से लेकर तमाम प्लांट में इन कंपनियों के माध्यम से बहाली हो चुकी है. अभी टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के भीतर में भी बहाली हो रही है.